शुक्रवार, 21 मई 2010

कुछ आदतें  अक्सर ऐसी हमारे जीवन मैं शामिल होती है जिनका हमारे स्वास्थ्य को
बनाने या बिगाड़ने मैं बहुत योगदान होता है. आइये एक नजर डालकर देखतें
हैं इन आदतों पर.
स्वास्थ्य बनाने वाली आदतें :
१. व्यायाम करना
२. सुबह शाम सैर करना
३. नियमित जीवन शैली
४. स्वच्छता पूर्वक रहना
स्वास्थ्य बिगाड़ने  वाली आदतें :
१. धुम्रपान  करना
२. नशा करना
३. अनियमित जीवन शैली
४. अनाप शनाप खाने की आदत



.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें